@शब्द दूत ब्यूरो (13 फरवरी, 2022)
खटीमा विधानसभा में सीएम पुष्कर धामी और आप प्रत्याशी एसएस कलेर की जोरदार बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में आप प्रत्याशी एमएस कलेर पुष्कर धामी के ऊपर मतदाताओं को पैसे और शराब का लालच देकर मतदान अपने पक्ष में करने का आरोप लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं।
कलेर ने धामी से बहस करते हुए कहा कि वे सत्ता का दुरुपयोग कर रहे हैं, जो ठीक नही है। वीडियो में धामी यह कहते नज़र आ रहे है कि आप झगड़ा पार्टी से हो और केजरीवाल की तरह बहस मत करो। बहरहाल, धामी ने कहा कि वे प्रचार नहीं कर रहे है बल्कि वह बूथ देखने आये है।