Breaking News

गौलापार अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में निर्माण कार्यों की जांच शुरू

हल्द्वानी । गौलापार में बने अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम के निर्माण कार्यों में हुई धांधली और गुणवत्ता विहीन कार्यों की जांच के लिए गठित टीम ने आज से कार्य शुरू कर दिया है। टीम ने   स्टेडियम निर्माण कर रही संस्था  के सभी रिकार्ड तलब किये हैं। बता दें कि  जिलाधिकारी सविन बंसल द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय स्टेडियम की जांच हेतु एक कमेटी गठित की थी। स्टेडियम निर्माण में लंबे समय से शिकायतें मिल रही थी।
जांच टीम के अध्यक्ष मुख्य विकास अधिकारी विनीत कुमार ने सर्किट हाउस काठगोदाम में स्टेडियम निर्माण संस्था नागार्जुन व डिजाइन एवं सुपरविजन संस्था के सभी रिकार्ड तलब किये।  उन्होंने निर्माण संस्था से स्टेडियम एवं स्पोर्टस काम्लैक्स के डिजाइन व मानकों के अनुसार हो रहे कार्यो की विस्तृत जानकारी ली साथ ही कार्यो की गुणवत्ता की टैस्ट रिपोर्ट उपलब्ध कराने को कहा। उन्होनेे स्टेडियम में विद्युत सुरक्षा मानकों के रिकार्ड भी मांगे मगर निर्माण संस्था रिकार्ड उपलब्ध नही करा पायी जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने गुणवत्ता टैस्ट, डिजाइन की काॅपी, विद्युत सुरक्षा मानकों के रिकार्ड व विशेषज्ञों से करायी गई टैस्ट रिपोर्ट एवं डिजाइन शीघ्र टीम के सदस्य अधिशासी अभियन्ता लोनिवि, विद्युत, इलैक्टिकल मैकेनिकल डिवीजन जल निगम, विद्युत सुरक्षा निदेशक, फायर को शीघ्र उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।
मुख्य विकास अधिकारी ने बचे हुये कार्यो का टाइम प्लान उपलब्ध कराने के निर्देश कार्यदायी संस्था को दिये। उन्होने लैन्ड स्केेपिंग डीपीआर के साथ ही टैस्टिंग शिड्यूल के प्रपत्र भी प्रस्तुत करने को कहा। जांच टीम के  स्टेडियम का स्थलीय निरीक्षण कर बारीकी से हर पहलू से निर्माण कार्यों की जांच करने से कार्यदायी संस्था में हड़कंप मच गया है।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

नैनीताल :झील में कूदी महिला को नाव चालक ने किया रेस्क्यू,लोग कर रहे सराहना, देखिए वीडियो

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (17 सितंबर 2024) नैनीताल। एक महिला ने मानसिक …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-