लखनऊ। सम्भल में सिपाही की हत्या कर फरार हुए कैदियों को पकड़ने पर ढाई ढाई लाख का इनाम उत्तर प्रदेश सरकार ने घोषित किया है। याद दिला दें कि बीती शाम चंदौसी के थाना बनियाठेर में पेशी से कैदियों को वापस ला रही वैन पर बदमाशों ने हमला कर दो पुलिसकर्मियों की गोली मारकर हत्या कर दी थी और फरार हो गये थे। तीनों फरार बदमाशों के फोटो भी पुलिस ने जारी किये हैं।
फरार हुए बदमाशो के नाम कमल,शकील,धर्मपाल पर हैं।इन फरार कैदियों की तलाश में यूपी एसटीएफ की टीम लगाई गई है।