Breaking News

उत्तराखंड: लालकुआं से हरीश रावत के चुनावी मैदान में आने से तराई-भाबर की 13 विधानसभा सीटों पर मुकाबला हुआ रोचक

@शब्द दूत ब्यूरो (30 जनवरी, 2022)

तराई-भाबर की 13 विधानसभा सीटों पर इस बार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की प्रतिष्ठा दांव पर रहेगी। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के भाबर की लालकुआं सीट से चुनाव मैदान में आने पर इन सीटों पर मुकाबला रोचक होता दिख रहा है।

तराई-भाबर क्षेत्र में नैनीताल जिले की चार व ऊधमसिंह नगर जिले की नौ विधानसभा सीटें आती हैं। वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव को अगर देखा जाए तो इस चुनाव में भाजपा ने 13 में से 11 सीटों पर कब्जा किया था।

कांग्रेस मात्र हल्द्वानी व जसपुर सीट पर ही जीत दर्ज करने में कामयाब रही थी। वर्ष 2022 के चुनाव में अगर मुख्यमंत्री धामी की बात की जाए तो तराई-भाबर से जुड़े रहने के कारण उन्हें पिछले चुनाव के प्रदर्शन को दोहराने की कोशिश रहेगी।

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के लिए वर्ष 2017 के चुनाव को पीछे छोड़ते हुए सत्ता संघर्ष में खुद को साबित करना होगा। मुख्यमंत्री धामी खटीमा से खुद की सीट को जीतने के साथ ही तराई-भाबर की हर सीट पर बेहतर प्रदर्शन करने की तैयारी में जुटे हैं।

Check Also

बजट पर चर्चा :विपक्ष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गाली दी, केन्द्रीय मंत्री का बड़ा आरोप

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (25 जुलाई 2024) संसद के दोनों सदनों में …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-