रामनगर से नितेश जोशी
कुमाऊं के कुछ शहरों में एक फर्जी खाद्य निरीक्षक घूम रहा है जो बाजार में दुकानदारों से सैम्पल और लाइसेंस के नाम पर अब तक हजारों रुपए ऐंठ चुका है। जानकारी मिलने पर बीते रोज हल्द्वानी में इसके विरूद्ध एफआईआर दर्ज करा दी गई है। बताया जा रहा है कि उक्त व्यक्ति पगड़ी पहने हुए रहता है।चश्मदीदों ने बताया कि वह सिख है। अभी यह मामला रामनगर और हल्द्वानी का ही खुला है। समझा जा रहा है कि अन्य शहरों में भी इसके द्वारा ठगी की गई है। यह स्वयं को फूड इंस्पेक्टर बता कर पहले व्यापारियों से लाइसेंस दिखाने की बात करता है और फ़ूड लाइसेंस नही होने पर 2700 सो रुपये से लेकर 5000हज़ार रुपये लेकर हाथों हाथ फ़ूड लाइसेंस जारी कर दे रहा है।आज एक व्यापारी को इस पर शक हुआ तो उसने हमारे संवादाता को पूरा घटनाक्रम बताया।जिसके बात संवादाता ने फ़ूड इंस्पेक्टर से बात की तो पता चला कि ऐसा कोई भी व्यक्ति नही और फ़ूड इंसपेक्टर नंदकिशोर ने हमारे संवाददाता को बताया कि ये फर्जी फूड इंस्पेक्टर हल्द्वानी में भी व्यापारियों की दुकानों में देखा गया है। उन्होंने हल्द्वानी थाने में इसकी एफ आई आर दर्ज करवा दी है। पुलिस इसकी छानबीन कर रही है।जानकारी मिल रही है यह मोटर साइकिल से चलता है।