संभल। जिले में अपराधियों ने आज दुस्साहसिक वारदात कर मुलाजिमों को पेशी से वापस ला रहे दो पुलिसकर्मियों की गोली मारकर हत्या कर दी और उनकी रायफल लेकर फरार हो गए।
विस्तृत जानकारी के मुताबिक आज मुरादाबाद से संभल जिले की तहसील चंदौसी के न्यायालय में 24 कैदियों को पेशी के लिए लाया गया था। शाम को सभी कैदियों को एक वैन से वापस मुरादाबाद ले जाया जा रहा था कि सायं साढ़े पांच बजे थाना बनियठेर के अन्तर्गत बाइक सवार बदमाशों ने वैन को रोक लिया। पुलिस वाले जब तक कुछ समझ पाते बदमाशों ने गोली चला दी जिससे दो कांस्टेबिल बृजपाल और हरेन्द्र बुरी तरह घायल हो गए। बदमाश तीन मुल्जिमो को लेकर फरार हो गए। घायल कांस्टेबलों को उपचार के लिए लाया गया जहां चिकित्सालय में उनकी मौत हो गई।
इस घटना से पूरे प्रदेश में हड़कंप मच गया है। फरार बदमाशों की गहन तलाश की जा रही है।