Breaking News

उत्तराखंड: निरंतर विकास समिति के प्रत्याशियों की घोषणा जल्द

@शब्द दूत ब्यूरो (26 जनवरी 2022)

निरंतर विकास समिति भी उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव में अपने उम्मीदवार खड़े करेगी।

समिति के अध्यक्ष मनीष वर्मा ने कहा कि स्व नारायण दत्त तिवारी द्वारा स्थापित निरंतर विकास समिति की राज्य में कई विधानसभा सीटों पर प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। श्री वर्मा ने कहा कि उनकी कांग्रेस व भाजपा के कई नेताओं से बातचीत अंतिम चरण में है। उन्होंने बताया कि कालाढूंगी, गदरपुर बाजपुर सितारगंज हल्द्वानी के साथ साथ देहरादून जनपद की विधानसभा सीटों पर प्रत्याशी लगभग तय हो चुके हैं। आज देर शाम या कल तक सभी उम्मीदवारों की घोषणा की जायेगी।

निरंतर विकास समिति के अध्यक्ष मनीष वर्मा ने कहा कि स्व नारायण दत्त तिवारी की विकासपरक सोच की नीतियों को मौजूदा सरकारों द्वारा बिसरा दिया गया है। उत्तराखंड राज्य को लेकर स्व तिवारी की नीतियों पर ही चल कर इसका वास्तविक विकास संभव है। 

Check Also

बजट पर चर्चा :विपक्ष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गाली दी, केन्द्रीय मंत्री का बड़ा आरोप

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (25 जुलाई 2024) संसद के दोनों सदनों में …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-