@शब्द दूत ब्यूरो (24 जनवरी 2022)
काशीपुर। बहुजन समाज पार्टी के विधायक प्रत्याशी गगन काम्बोज ने चुनाव प्रचार के दौरान कहा कि कांग्रेस व भाजपा ने काशीपुर की जनता से सिर्फ खिलवाड़ किया है।
गगन काम्बोज ने अपने समर्थकों के साथ ग्राम बांसखेड़ा, गिन्नीखेड़ आदि क्षेत्रों में धुआंधार जन सम्पर्क किया। जन सम्पर्क के दौरान गगन काम्बोज का फूल मालाएं पहनाकर जोरदार स्वागत भी किया गया।
जनसम्पर्क के दौरान गगन काम्बोज के साथ विधानसभा अध्यक्ष कृष्ण कुमार गौतम, डा. इंदर सिंह, इंदरजीत सागर, सुरजीत, मोहित, नदीम, समीर, महानगर अध्यक्ष डा. एमए राहुल आदि रहे।