Breaking News

गणतंत्र दिवस परेड रिहर्सल :”ओ माई डार्लिंग” ‘दुनिया में लोगों को’ फिल्मी गीत की धुन पर झूमते दिखे जवान, देखिए वीडियो

@नई दिल्ली शब्द दूत ब्यूरो (23 जनवरी, 2022)

देश के 73वें गणतंत्र दिवस मनाने के लिए सैनिक जोर शोर से  खूब तैयारी कर रहे हैं।  गणतंत्र दिवस परेड की रिहर्सल के दौरान  MyGovIndia ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर शनिवार को एक वीडियो शेयर किया. इसमें ब्रेक के दौरान नेवी बैंड ने बॉलिवुड गाने की धुन बजाई तो सैनिक भी झूमने लगे। नेवी बैंड की धुन इतनी जबरस्त है कि वीडियो आते ही सोशल मीडिया में वायरल हो गया. वीडियो में बॉलीवुड गाने ‘मोनिका… ओ माई डार्लिंग’ गाने की धुन सुनाई दे रही है।वीडियो में दिख रहा है कि नेवी के बैंडमास्टर फिल्मी गीत की धुन बजा रहे हैं और जवान उस पर थिरक रहे हैं।

नौसेना की वर्दी पहने और राइफलें पकड़े हुए रक्षा कर्मी फिल्म ‘अपना देश’ के गीत ‘दुनिया में लोगों को’ की धुन पर थिरक रहे हैं। इस गीत की धुन आरडी बर्मन ने तैयार की थी, जबकि उसे गाया था उन्होंने खुद और उनकी  पत्नी और गायिका आशा भोंसले ने।

Check Also

भारत की हसीन विदेश नीति पर कुर्बान जानिये@वरिष्ठ पत्रकार राकेश अचल की बेबाक कलम से

🔊 Listen to this भारत की विदेश नीति को ऊपर वाला भी नहीं पहचान सकता …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-