@नई दिल्ली शब्द दूत ब्यूरो (23 जनवरी, 2022)
देश के 73वें गणतंत्र दिवस मनाने के लिए सैनिक जोर शोर से खूब तैयारी कर रहे हैं। गणतंत्र दिवस परेड की रिहर्सल के दौरान MyGovIndia ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर शनिवार को एक वीडियो शेयर किया. इसमें ब्रेक के दौरान नेवी बैंड ने बॉलिवुड गाने की धुन बजाई तो सैनिक भी झूमने लगे। नेवी बैंड की धुन इतनी जबरस्त है कि वीडियो आते ही सोशल मीडिया में वायरल हो गया. वीडियो में बॉलीवुड गाने ‘मोनिका… ओ माई डार्लिंग’ गाने की धुन सुनाई दे रही है।वीडियो में दिख रहा है कि नेवी के बैंडमास्टर फिल्मी गीत की धुन बजा रहे हैं और जवान उस पर थिरक रहे हैं।
"दुनिया में लोगों को धोखा कभी हो जाता है…"🎶
सेना पर थोपे जा इस फूहड़पन पर सेवानिवृत्त सैनिक, अफसर नाक भौं सिकोड़ कर रह जाते हैं, और वर्तमान जनरलों को संघी सरकार द्वारा 'नज़ीर' बना दिए जाने का डर है! https://t.co/l5kH8Qbnau
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) January 23, 2022
नौसेना की वर्दी पहने और राइफलें पकड़े हुए रक्षा कर्मी फिल्म ‘अपना देश’ के गीत ‘दुनिया में लोगों को’ की धुन पर थिरक रहे हैं। इस गीत की धुन आरडी बर्मन ने तैयार की थी, जबकि उसे गाया था उन्होंने खुद और उनकी पत्नी और गायिका आशा भोंसले ने।
Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal

