Breaking News

स्टेशन पर ट्रेन खड़ी कर सोने चला गया ड्राइवर, ढाई घंटे तक इंतजार करते रहे यात्री

पैसेंजर ट्रेन के ड्राइवर ने नींद पूरी ना होने के कारण ट्रेन चलाने से इनकार कर दिया, जिसके कारण यह ट्रेन करीब ढाई घंटे स्टेशन पर ही खड़ी रही। जब उसकी नींद पूरी हो गई तब वह ट्रेन लेकर गया।

@नई दिल्ली शब्द दूत ब्यूरो (24 जनवरी, 2022)

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन पर एक अजब नजारा देखने को मिला। यहां बालामऊ पैसेंजर ट्रेन के ड्राइवर ने नींद पूरी ना होने के कारण ट्रेन चलाने से इनकार कर दिया, जिसके कारण यह ट्रेन करीब ढाई घंटे स्टेशन पर ही खड़ी रही, जिसके चलते यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा।

दरअसल, बालामऊ पैसेंजर साढ़े तीन घंटे देरी से रात करीब एक बजे शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन पहुंची। बालामऊ से जो ड्राइवर ट्रेन लेकर आया था, उसे ही सुबह यह ट्रेन बालामऊ लेकर जानी थी। हालांकि रात को इतनी देर से आने के कारण चालक की नींद पूरी नहीं हुई तो उसने सुबह सात बजे ट्रेन ले जाने से मना कर दिया। उसने कहा कि जब उसकी नींद पूरी हो जाएगी तब ही वह ट्रेन लेकर जाएगा।

शाहजहांपुर रेलवे अधीक्षक ने बताया, ”रोजा जंक्शन में रात्रि विश्राम के बाद सुबह यही ड्राइवर ट्रेन को वापस लेकर जाता है। रात्रि विश्राम पूरा ना होने के कारण ट्रेन ड्राइवर ने सुबह ट्रेन ले जाने से मना कर दिया था, जब उसकी नींद पूरी हो गई तब वह ट्रेन लेकर गया।”

Check Also

सुलगते -दहकते मणिपुर का जिम्मेदार कौन? देश के खूबसूरत राज्य की बदसूरती

🔊 Listen to this @मनोज कुमार अग्रवाल मणिपुर भारत का सबसे खूबसूरत प्राकृतिक सौंदर्य से …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-