Breaking News

सावधान: फेसबुक यूजर ध्यान दें, गलत कमेंट करने पर आपको हो सकती है जेल

कुछ अराजक तत्व फेसबुक पर दूसरों के पोस्ट के ऊपर गलत कमेंट बाजी करते हैं। ऐसे कमेंट पर रोक लगाने के लिए अब आईटी सेल की तरफ से खास कदम उठाए गए हैं।

@नई दिल्ली शब्द दूत ब्यूरो (23 जनवरी, 2022)

अगर आप फेसबुक पर एक्टिव है और आए दिन पोस्ट और कमेंट्स करते रहते हैं तो आपको इसके बारे में पता होना चाहिए क्योंकि एक गलत कमेंट आप को जेल पहुंचा सकता है। दरअसल सोशल मीडिया पर इन दिनों काफी सख्ती देखने को मिल रही है। ऐसा इसलिए है क्योंकि कुछ अराजक तत्व फेसबुक पर दूसरों के पोस्ट के ऊपर गलत कमेंट बाजी करते हैं।

ऐसे कमेंट पर रोक लगाने के लिए अब आईटी सेल की तरफ से खास कदम उठाए गए हैं। जो लोग दूसरों के पोस्ट पर गलत कमेंट करते हैं उन्हें यह जानना जरूरी है कि अब ऐसा करना आप को जेल पहुंचा सकता है।

कुछ लोग जातिवादी और धर्म विशेष कमेंट करते हैं जिस पर सख्त कार्रवाई की जा सकती है। दरअसल यह कमेंट सोशल मीडिया पर दिक्कत कर सकते हैं ऐसे में अगर कोई व्यक्ति लगातार ऐसे कमेंट कर रहा है तो उस पर कार्रवाई का प्रावधान है।

गाली गलौज करना भी कुछ लोगों की आदत होती है। दरअसल लोगों को लगता है कि सोशल मीडिया पर किसी को भी गाली दे दी जाए तो कोई भी कदम नहीं उठाया जाएगा लेकिन असल में ऐसा नहीं है आप के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जा सकती है।

कमेंट में अश्लील फोटो पोस्ट करना भी यूजर को जेल पहुंचा सकता है। दरअसल कमेंट सेक्शन में फोटो ऐड करने का भी ऑप्शन होता है। कुछ लोग किसी पोस्ट पर कमेंट करने के दौरान अश्लील फोटो भी पोस्ट करते हैं। ऐसे कमेंट पर सख्त कार्रवाई होगी।

अगर आपके कमेंट से किसी को परेशानी हो रही है और वह व्यक्ति चाहता है कि आप कमेंट ना करें फिर भी आप कमेंट किए जा रहे हैं तब भी आप के खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है। अगर आईटी सेल में मामला दर्ज हो जाए तो आप को जेल जाने की नौबत भी आ सकती है।

Check Also

बड़ी खबर: जगद्गुरू स्वामी रामभद्राचार्य की तबीयत बिगड़ी, एयरलिफ्ट कर पहुंचाया अस्पताल

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (20 नवंबर 2024) इलाहाबाद। जगद्गुरु रामानंदाचार्य स्वामी रामभद्राचार्य …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-