Breaking News

बीस वर्षों में काशीपुर को बर्बाद कर दिया भाजपा कांग्रेस के नेताओं ने, बसपा प्रत्याशी का आरोप

@शब्द दूत ब्यूरो (22 जनवरी 2022)

काशीपुर। बसपा प्रत्याशी गगन कम्बोज ने भाजपा कांग्रेस पर झूठ के सहारे सत्ता पर काबिज होने का आरोप लगाया है। 

आज यहाँ आयोजित एक पत्रकार वार्ता में गगन कम्बोज ने कहा कि काशीपुर को बदहाली के कगार पर पहुंचाने के लिए दोनों ही राष्ट्रीय दल जिम्मेदार हैं। उन्होंने कहा कि पिछले बीस सालों में काशीपुर को नेताओं ने बर्बाद कर दिया है। उन्होंने कोविड काल में भाजपा द्वारा स्वास्थ्य सेवा के अलावा सड़क बिजली पानी से यहाँ की जनता को महरूम रखा। उन्होंने मतदाताओं का आह्वान किया कि अगर जनता इस बार उन्हें मौका देती है तो वह जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने का विश्वास दिलाते हैं। 

उन्होंने कहा कि जनसम्पर्क के दौरान उन्हें हर समाज का भरपूर समर्थन मिल रहा है। कहा कि उन्हें मिल रहे जन समर्थन व आशीर्वाद से उन्हें पूरा भरोसा है कि वह आगामी विधानसभा चुनाव में वह विधायक पर पद भारी वोटों से जीतने जा रहे हैं। उन्होंने कांग्रेस व भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह सभी पार्टियां सिर्फ झूठ बालेकर सत्ता हथियाती आई हैं। इनका जनता की परेशानी से कोई सरोकार नहीं है, इन्हें बस अपनी सत्ता से प्यार है। उन्होंने कहा कि विधायक बनने के बाद यदि वह जनता की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाये तो वह कभी भी जनता को अपना चेहरा तक नहीं दिखायेंगे। कहा कि छात्र शक्ति उनके साथ है तथा आगामी विधानसभा चुनाव में छात्र शक्ति उनके लिये वरादान साबित होगी। वर्तमान विधायक हरभजन सिंह के पुत्र त्रिलोक सिंह चीमा को भाजपा से टिकट मिलने पर उन्होने कहा कि पहले हरभजन सिंह चीमा ने 20 साल काशीपुर के क्षेत्र का हाल बदहाल किया है अब उनके पुत्र को टिकट दिया है अब वह काशीपुर का बेड़ागर्क करेंगे। उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन कुमारी मायावती समेत पार्टी के शीर्ष नेताओं का काशीपुर में दौरा भी होगा। प्रेसवार्ता में गगन काम्बोज के साथ लोक सभा प्रभारी सतपाल सिंह बल एडवोकेट व महानगर अध्यक्ष डा. एमए राहुल भी मौजूद रहे।

Check Also

बजट पर चर्चा :विपक्ष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गाली दी, केन्द्रीय मंत्री का बड़ा आरोप

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (25 जुलाई 2024) संसद के दोनों सदनों में …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-