रामनगर (नितेश जोशी)। टेढ़ा गांव के समीप नाले में गिरी कार में सवार लोग कानियाँ (रामनगर) के निवासी हैं। प्रारंभिक खबर आ रही थी कि ये परिवार सीताबनी से आ रहा था। लेकिन बाद में जानकारी मिली कि पाटकोट से रामनगर की ओर आ रहे थे। कार में कानियाँ हेमा, मुन्नी, दीपा ,अनीराम,अनिल, नरेश आदि सवार थे। 
पांचों को रामनगर के संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है जहाँ उनकी हालत खतरे से बाहर बतायी जा रही है। घायलों में एक छोटी बच्ची दीपा भी है। हालांकि कार सवारों का कहना है कि कार अपने आप आगे बढ़ गयी थी। 



Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal