Breaking News

जनसभाओं पर चुनाव आयोग की रोक से नेताओं की हालत पतली, धामी की वर्चुअल जनसभा मे जुड़े मात्र तीन सौ लोग

@शब्द दूत ब्यूरो (18 जनवरी, 2022)

चुनाव आयोग ने कोरोना को देखते हुए उत्तराखंड में 22 जनवरी तक रैलियों पर रोक लगाई हुई है। सभी राजनीतिक पार्टियां अब वर्चुअल माध्यम से जनता को संबोधित कर रही हैं। इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ होगा की विधानसभा चुनाव चल रहे हैं और रैलियों पर प्रतिबंध है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वर्चुअल जनसभा के माध्यम से प्रदेश के कार्यकर्ता और जनता को संबोधित किया और उनके पेज पर कुल 321 लोग जुड़े थे। भारतीय जनता पार्टी के ऑफिशल पेज से मात्र 340 लोग जुड़े। जाहिर सी बात है कि ये लीग कहीं न कहीं भाजपा से जुड़े होंगे। बस इस बात को लेकर भाजपा बहुत परेशान है।

अगर जनता का यही रुख रहा तो भाजपा को जनता तक अपनी बात पहुंचाने के लिए बहुत कठिनाई आने वाली है। जो पार्टी लाखों कार्यकर्ताओं की बात करती हैं उसे भी वर्चुअल तरीके से जनता को अपने साथ जोड़ने के लिए नाकों चने चबाने पड़ रहे हैं। अब देखना ये है कि अपने शीर्ष नेताओं की बात आम जनता तक पहुंचाने के लिए भाजपा क्या रणनीति अपनाती है।

Check Also

आखिर संसद का मौसम गड़बड़ क्यों ?वरिष्ठ पत्रकार राकेश अचल बता रहे पूरा हाल

🔊 Listen to this संसद के बजट सत्र का मौसम खराब हो रहा है। खासतौर …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-