Breaking News

मुंबई में भीषण हादसा, चार मंजिला इमारत गिरी, 12 की मौत, बचाव कार्य जारी

मुंबई।  दक्षिण मुंबई के डोंगरी इलाके में मंगलवार को एक चार मंजिला इमारत गिर गयी।उसके मलबे में 40-50 लोगों के फंसे होने की आशंका है।  पुलिस ने इस हादसे की जानकारी दी है।बीएमसी  डिज़ास्टर मैनेजमेंट सेल के मुताबिक, डोंगरी में इमारत ढहने के बाद दो लोगों की मौत हो गई है, और 5 लोगों को बचाया जा चुका है।  हादसे के बाद आस-पास के लोग व एनडीआरएफ की टीम बचावकार्य में जुटे हुए हैं।बताया जा रहा कि 12 लोगों की इस हादसे में मौत हो गई है।  अभी मृतकों की सही संख्या का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है। बताते हैं कि 50 से ज्यादा लोग मलबे में दबे हैं।  फायर टेंडर की कई गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं।  जख्मी लोगों को अस्पताल ले जाने के लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया है।  यहां एंबुलेंस की कई गाड़ियां मौजूद हैं।  आला अधिकारी व पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे हैं और  स्थानीय लोगों के साथ मिलकर मलबे को बाहर निकालने की कोशिश कर रहे हैं।रेस्क्यू टीम ज्यादा से ज्यादा लोगों को जिंदा बचाने के लिए प्रयास में हैं। संकरी  गलियां होने की वजह से बड़ी मशीनें अंदर नहीं आ सकती.बिल्डिंग के अंदर महिलाएं और बच्चे भी फंसे हैं।

बीएमसी के मुताबिक, डोंगरी के एमए सारंग रोड पर स्थित केसरबाई बिल्डिंग का आधा हिस्सा गिर गया। स्थानीय लोग भी रेस्क्यू अभियान में मदद कर रहे हैं।संकरी गली होने की वजह से राहत और बचाव कार्य में मुश्किल आ रही है। प्रशासन ने आसपास की इमारतों को खाली करा दिया है।प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, इमारत 80-100 साल पुरानी है। इमारत काफी खस्ताहाल में थी। इलाके में बारिश हुई। बारिश के बाद तेज हवा चल रही थी। उसी वक्त तेज आवाज आई। जब बाहर निकलकर देखा तो इमारत गिर गई थी।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

दुखद :थाना प्रभारी ने सरकारी आवास में खुद को गोली मारकर समाप्त की जीवन लीला , पुलिस विभाग में शोक की लहर

🔊 Listen to this रात करीब 9:30 बजे गोली चलने की आवाज सुनते ही थाने …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-