Breaking News

बड़ी खबर :दिल्‍ली के गाजीपुर मार्केट में लावारिस बैग में मिला बम

@नई दिल्ली शब्द दूत ब्यूरो (14 जनवरी, 2022)

राजधानी दिल्‍ली के गाजीपुर फूल मार्केट में लावारिस बैग मिलने के बाद अफरातफरी की स्थिति हो गई। दिल्‍ली पुलिस के बम डिस्‍पोजल स्‍क्‍वॉड ने मौके पर पहुंचकर बम को निष्क्रिय कर दिया। जिस लावारिस बैग में बम मिला, उसे कंट्रोल्‍ड ब्‍लास्‍ट करके निष्क्रिय किया गया।

दिल्ली पुलिस के मुताबिक, बैग के अंदर विस्फोटक और आईईडी लगाए गया था जिसको गाजीपुर सब्जी मंडी के पास ही एक खाली मैदान में गड्ढा खोदकर कंट्रोल ब्लास्ट के द्वारा डिफ्यूज किया गया है। एनएसजी की टीम ने जब इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया तो उस जगह को पूरी तरह कॉर्डन ऑफ किया गया था।

Check Also

काशीपुर:ब्लूमिंग स्कूल के प्रबंध निदेशक ने आवास पर आयोजित किया होली मिलन समारोह, महापौर दीपक बाली का हुआ जोरदार स्वागत

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो(13 मार्च 2025) काशीपुर। मानपुर रोड स्थित वीरभूमि एन्क्लेव …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-