Breaking News

बड़ी खबर :एक और भाजपा विधायक ने छोड़ दी पार्टी

लगातार भाजपा से इस्तीफा देने का क्रम अभी भी जारी है।

@नई दिल्ली शब्द दूत ब्यूरो (13 जनवरी, 2022)

उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले सियासी उठापटक का दौर जारी है। बताया जा रहा है कि बीजेपी एमएलए मुकेश वर्मा ने इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कहा है कि भाजपा की प्रदेश सरकार ने अपने पांच साल के कार्यकाल के दौरान दलित, पिछड़ों और अल्पसंख्यक समुदाय के नेताओं को तवज्जों नहीं दी और न उन्हें कोई सम्मान दिया है।

उन्होंने आरोप लगाया कि लघु एवं मध्यम श्रेणी के व्यापारियों की घोर उपेक्षा की गई है। इस रवैये की वजह से मैं भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देता हूं। स्वामी प्रसाद मौर्य शोषित-पीड़ितों की आवाज हैं वह हमारे नेता हैं। मैं उनके साथ हूं। बता दें कि हाल ही में दिग्गज ओबीसी नेता स्वामी प्रसाद मौर्य भी भाजपा से अलग हो गए हैं।

भविष्य को लेकर चल रही अटकलों पर जवाब देते हुए दिग्गज ओबीसी नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा, ’14 जनवरी को सब चीजों का खुलासा हो जाएगा।’ यूपी विधानसभा चुनाव शुरू होने में 30 दिन से भी कम का समय बचा है ऐसे में मौर्य का जाना बीजेपी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।

Check Also

सुलगते -दहकते मणिपुर का जिम्मेदार कौन? देश के खूबसूरत राज्य की बदसूरती

🔊 Listen to this @मनोज कुमार अग्रवाल मणिपुर भारत का सबसे खूबसूरत प्राकृतिक सौंदर्य से …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-