रामनगर से नितेश जोशी
यहाँ पीएनजी महाविद्यालय में रुसा योजना के तहत नवनिर्मित पुस्तकालय भवन का लोकार्पण करने आये उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत को बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं के घेराव का सामना करना पड़ा। मंत्री रावत की गाड़ी को कोसी बैराज पर कार्यकर्ताओं ने रोक लिया। अचानक हुये इस घटनाक्रम से पुलिस व प्रशासन के हाथ पांव फूल गये। मौके से किसी तरह मंत्री रावत को महाविद्यालय तक पहुंचाया। बाद में मंत्री रावत ने कार्यकर्ताओं को बात करने का भरोसा दिलाया। बजरंग दल कार्यकर्ताओं की मांग थी कि प्रदेश में बूचड़खाने ओर शराब को बंद किया जाये। लेकिन कार्यक्रम समाप्त होने के बाद मंत्री बिना बात किये जाने लगे। इससे कार्यकर्ता उग्र हो गये और मंत्री के विरूद्ध नारेबाजी शुरू कर दी।
इसी बीच मंत्री के समर्थन में भी वहां कुछ लोगों ने नारेबाजी की। इससे दोनों पक्षों के बीच टकराव की स्थिति उत्पन्न हो गई। उच्च शिक्षा मंत्री मौके से चले गये। मंत्री अभी महाविद्यालय से बाहर भी नहीं निकल पाये थे कि दोनों पक्ष भिड़ गए। एक कार्यकर्ता को वहां मौजूद मंत्री के समर्थकों ने पीटा तो पुलिस ने किसी तरह बीच बचाव कर मामला शांत कराया। समाचार लिखे जाने तक कार्यकर्ताओं का हुजूम कोतवाली पहुंच गया था। हालांकि अभी मामले में कोई तहरीर नहीं दी गई है।