Breaking News

काशीपुर :सेवानिवृत्त रोडवेज कल्याण समिति के डंगवाल अध्यक्ष व शाह महासचिव बने

@शब्द दूत ब्यूरो(09 जनवरी 2022)

काशीपुर । सुरेश डंगवाल को सेवानिवृत्त रोडवेज कर्मचारी कल्याण समिति के अध्यक्ष बने हैं। आज यहाँ स्थानीय डिपो में समिति के तीन वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर पुनर्गठन किया गया।

इस दौरान सुरेश डंगवाल अध्यक्ष, सुभाष शाह महासचिव, रामप्रकाश शर्मा, सत्यप्रकाश गोस्वामी उपाध्यक्ष, कैलाश पांडे संगठन सचिव, जगदीश सिंह बोरा, रजत शर्मा सहसचिव, बलबीर सिंह रावत कोषाध्यक्ष चुने गए। जबकि संजीव डोभाल व सुरेंद्र कम्बोज समन्वयक पद पर चुने गए।

शैलेश कुमार, त्रिलोकीराम शर्मा, गजेंद्र सिंह रावत मोहन देव, सुरेश ठाकुर, रामबाबू यादव व देवनाथ गोस्वामी कार्यकारिणी सदस्य बने। बैठक में टनकपुर, कोटद्वार, हल्द्वानी, काठगोदाम देहरादून रूड़की, ऋषिकेश, हरिद्वार आदि डिपो से सदस्यों ने भाग लिया। 

Check Also

काशीपुर:ब्लूमिंग स्कूल के प्रबंध निदेशक ने आवास पर आयोजित किया होली मिलन समारोह, महापौर दीपक बाली का हुआ जोरदार स्वागत

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो(13 मार्च 2025) काशीपुर। मानपुर रोड स्थित वीरभूमि एन्क्लेव …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-