काशीपुर। साइबर क्राइम थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ऐसे मामलों में साइबर क्राइम सेल की सुस्ती के चलते इन अपराधियों के हौसले बढ़ते जा रहे हैं। एक के बाद साइबर ठगी के मामले सामने आ रहे हैं। ताजा मामला 80 हजार की ठगी का है। इस घटना में ठगों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की स्टाफ नर्स को निशाना बनाते हुए लगभग 80 हजार से भी अधिक की रकम बैंक खाते से उड़ा दी। पीड़िता को जब इसका पता चला तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। उसने पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही किए जाने की मांग की है। पुलिस को दी तहरीर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विकास खंड मुरादाबाद में तैनात स्टाफ नर्स साक्षी यादव पुत्री सुरेश यादव हाल निवास गौशाला काशीपुर ने बताया कि पंजाब नेशनल बैंक काशीपुर में उसका खाता है। बीते 4 जुलाई को उसने बैंक ऑफ बड़ौदा की बिलारी शाखा के बगल में स्थित एटीएम से 2000 निकालने की प्रक्रिया शुरू की। युवती ने बताया कि एटीएम से रुपए नहीं निकले और खाते से कट गए। आधा घंटा इंतजार करने के बाद भी जब एटीएम से नकदी नहीं निकली तो पीएनबी के टोल फ्री नंबर पर शिकायत दर्ज कराई इसके बाद 11 जुलाई को यानी अगले दिन उसके खाते में वह ₹2000 वापस आ गए। 13 जुलाई को उसके मोबाइल नंबर पर एक कॉल आई फोन करता नहीं खुद को पीएनबी का कर्मचारी बताते हुए ₹2000 वाले मामले का हवाला देकर निस्तारण के नाम पर पिन नंबर तथा ओटीपी पूछ लिया। युवती ने बताया कि रात्रि 11:51 पर इसी दिन उसके मोबाइल पर चार बार में 82800 खाते से निकालने का संदेश आया। साइबर ठगी की इस घटना को लेकर पीड़िता के आंख के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है।
Check Also
कांग्रेस सासंद अभिषेक मनु सिंघवी की सीट पर नोटों की गड्डियां मिली, सभापति जगदीप धनखड़ ने दी जानकारी, राज्यसभा में हंगामा, मामले की जांच के आदेश
🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (06 दिसंबर 2024) नयी दिल्ली। राज्यसभा में कांग्रेस …