Breaking News

काशीपुर :फेक न्यूज़ पर स्वयं सहायता महिला समूह के साथ किया कार्यशाला का आयोजन

@शब्द दूत ब्यूरो (08 जनवरी 2022)

काशीपुर। आन चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा स्वयं सहायता समूह को फेक न्यूज़ के बारे में जागरूक करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया । डेटालीड्स, इंटरन्यूज़ द्वारा आयोजित फ़ैक्टशाला के कार्यक्रम में बतौर मीडिया ट्रेनर डॉ मनीष जैसल ने फ़ेक न्यूज़ के ख़िलाफ़ कैसे बचे? विषय पर व्याख्यान तथा प्रशिक्षण दिया । डॉ मनीष जैसल ने अपने उद्बोधन ने बताया कि फ़ेक न्यूज़ से महिलाओं को सबसे पहले बचना चाहिए, क्योंकि परिवार के विकास में उनकी भूमिका सर्वोपरि है ऐसे में उनका जागरूक होना समाज के हित में है ।

आन ट्रस्ट की संस्थापक श्रीमती नमिता गुप्ता ने महिलाओं को अपने परिवार को सतर्क रहने और फेक न्यूज से बचने के प्रति जागरूक किया और कोऑर्डिनेटर शाहजीन जावेद ने महिलाओ को अफवाहो पर यकीन करने से पहले उनके बारे मे जाँच करने को बोला। कार्यक्रम में काशीपुर व आस पास की क़रीब 40 महिलाओं ने हिस्सा लिया । कार्यशाला के दौरान उन्होंने अपने विचार भी व्यक्त किए । कार्यक्रम में आई सभी महिलाओ को मासिक धर्म संबंधित भ्रम और भ्रांति को दूर करने के विषय में भी चर्चा की गई। सभी प्रतिभगियों को स्वाभिमान किट भी वितरित किए गए और आन की टीम से वालंटियर ख़ुशी अग्रवाल , अरशद सैफी, आरती राजपूत और शुभम सक्सेना आदि मौजूद रहे ।

Check Also

भारत की हसीन विदेश नीति पर कुर्बान जानिये@वरिष्ठ पत्रकार राकेश अचल की बेबाक कलम से

🔊 Listen to this भारत की विदेश नीति को ऊपर वाला भी नहीं पहचान सकता …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-