Breaking News

काशीपुर : उत्तराखंड को बदहाल करने के आरोपों को लेकर दीपक बाली 15 दिवसीय जनता की अदालत में रहेंगे मौजूद

@शब्द दूत ब्यूरो (06 जनवरी 2022)

काशीपुर । 21 साल के उत्तराखंड को भाजपा कांग्रेस के शासन में बदहाली के कगार पर पहुंचाने के संंगीन आरोपों की सुनवाई के लिए आम आदमी पार्टी के चुनाव कैंपेन कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बाली 14 दिनों तक जनता की अदालत में जायेंगे।

आज अपनी पार्टी के उत्तराखंड नवनिर्माण अभियान की शुरुआत मेंढक काशीपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतिम छोर के ग्राम पैगा पहुंचे दीपक बाली का ग्रामीणों ने स्वागत किया । आम आदमी पार्टी का भाजपा कांग्रेस के नेताओं पर आरोप है कि उत्तराखंड समेत काशीपुर को पिछले 20 वर्षों में विकास के मामले में बद से बदतर स्थिति में पहुंचा दिया ।

दीपक बाली ने गाँव के टूटे-फूटे खंडहर नुमा स्कूल में गांव की सबसे बुजुर्ग और गरीब महिला के चरण छूकर आशीर्वाद ले काशीपुर विधानसभा क्षेत्र के सोए भाग्य को जगाने हेतु अपनी काशीपुर नव परिवर्तन पदयात्रा की शुरूआत की। विकास के मामले में पूरी तरह अछूती रही जनता से उनका साफ कहना है कि जिन्हें 20 वर्षों तक वोट देकर भी विकास नहीं मिला इस बार उन्हें कह दो कि हमें माफ कर दो और एक बार केजरीवाल के इन विकास दूतो पर विश्वास कर लो। विकास ना हुआ तो दोबारा वोट मांगने नहीं आएंगे।

 अपनी पदयात्रा के पहले ही दीपक बाली से गांव के लोगों ने कहा कि टूटी सड़कों वर्षों से बनी नहीं या बनते ही टूट गई।नालियों का पानी सड़कों पर बह रहा है और स्ट्रीट लाइट तो जैसे लगी ही नहीं । स्कूल का हाल बूचड़खाने से भी बदतर। उसमें बच्चे पढ़े भी तो कैसे ?अस्पताल जैसी चीज तो जैसे है ही नही । जीर्णोद्धार के बावजूद यहां का सरकारी अस्पताल बदहाल है जिसमें शौचालय व बाथरूम तो बने हैं मगर उन पर न दरवाजे हैं और न अंदर कोई सीट लगी है। ग्रामीणों ने बताया कि 8 दिन में केवल एक महिला स्वास्थ्य कर्मचारी आती है ।इस बीच यदि गांव का कोई व्यक्ति बीमार हो जाए तो अस्पताल में कोई सुविधा नहीं है । बाथरूम वर्षों से लग रही सीरिंज और नीडिल के मलवे से भरा है। घर के बाहर बैठी एक वृद्धा ने कहा कि बहुत आश्वासन मिले मगर पेंशन आज तक नहीं आई । ग्रामीण गोपाल को अफसोस है कि उसके बच्चे अच्छे स्कूलों में नहीं पढ़ पा रहे। यही दर्द दूसरे ग्रामीणों का भी है। दीनानाथ सहित अनेक ग्रामीणों का दर्द है कि उनकी बिजली का बिल बहुत अधिक आया है। गांव का बीमार अल्लादीन मजबूर है कि इलाज कराए तो कहां कराए? कहने को देश और प्रदेश अपना मगर हमारे चुने हुए नेताओं का व्यवहार परायों से भी बदतर। सत्ता की मलाई तो चाट रहे हैं मगर जनता के लिए न विकास की कोई योजना है और न उस योजना के लिए पैसा और सोच । राजा महाराजाओं के पास भी उनके नौ नौ रत्न होते थे मगर विधायक महोदय के पास तो ले दे कर बीस सालो से ठेकेदार भी एक ही है । वह चाहे स्याह करें या सफेद। विधायक जी को कोई चिंता नही। यह भी भ्रष्टाचार का एक तरीका है वरना विधायक जी बताएं कि एक के चक्कर में दूसरे गरीब ठेकेदारों के पेट पर क्यों लात मारी गई? वे बेचारे भी अपना घर परिवार चला लेते और कंपटीशन के चलते बेहतर काम करते।

गांव की चौपाल और गली मोहल्लों में दीपक बाली को बेबस व परेशान ग्रामीण अपनी समस्याओं से इस तरह अवगत करा रहे हैं जैसे मुंशी प्रेमचंद की कोई दर्द भरी कहानी सुना रहे हो । माताओं और बहनों तथा ग्रामीणों से सब कुछ सुनने के बाद श्री बाली एक ही बात कहते हैं कि बहुत हो चुका अब जागो और दिल्ली की तरह आम आदमी पार्टी को उत्तराखंड को भी चमकाने का मौका दो। बिजली पानी फ्री मिलेगा माताओं बहनों को पेंशन मिलेगी बेरोजगार युवाओं को रोजगार और रोजगार न मिलने तक आम आदमी पार्टी की सरकार हर युवा को नौकरी लगने तक 5000रु बेरोजगारी भत्ता देगी। अब जाति कुछ भी हो मगर बुजुर्गों को उनके धर्म के अनुसार तीर्थ स्थलों की मुफ्त यात्रा कराई जाएगी। न सड़कें बुरी रहेंगी और न नालिया। आपके बच्चे अच्छे स्कूलों में पढेगे और आप को मुफ्त और बेहतर इलाज मिलेगा । बस एक बार उत्तराखंड में भी इस बार केजरीवाल के नारे को बुलंद कर दो । हम विकास ना कर पाए तो अगली बार हमें वोट मत देना और ना हम वोट मांगने ही आएंगे। इस बार ना जाति को देखना और ना धर्म को। केवल काम करने की राजनीति पर विश्वास करना। राम और रहीम को लडाने वालों से सावधान होकर केवल झाड़ू का बटन दबाकर काम ना करने वाले नेताओं का सफाया कर देना। फिर देखो कैसे चमकता है उत्तराखंड ।आम आदमी पार्टी की सरकार बनी तो आपको सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे बल्कि प्रशासन खुद चलकर आपके काम करने आपके दरवाजे पर आएगा। वें साफ कहते हैं कि मैं घर उजाड़ने नहीं बसाने आया हूं इसलिए इस बार चुनाव में न किसी को शराब बांटने दूंगा और न खुद शराब बाटूँगा। मेरा चुनावी अंजाम क्या होगा यह मेरी माता और बहनों को तय करना है। केवल काम के नाम पर वोट मांगने आया हूं । वे समझाते हैं कि चुनावों में बंटने वाली शराब और चंद रुपयों के लालच ने हीं तोआज काशीपुर क्षेत्र की यह दुर्दशा करदी है । इतना सुनते ही महिलाएं गदगद हो उठती हैं और तालियों की गड़गड़ाहट से दीपक बाली की इस बात का स्वागत करती है ।

लगता है ग्रामीण पुरुषों को भी दीपक बाली की बात समझ में आ जाती है और वे भी इस बार उनकी हां में हां का सिर हिला कर अपना समर्थन देते हैं। ग्रामीणों से मिली सभी जन समस्याओं को मुख्यमंत्री समस्या निदान पोर्टल पर डालकर आम आदमी पार्टी का यह काफिला पैगा खुर्द गांव में ही रुकता है और रात में भी चौपाल पर बैठकर लोगों का दुख दर्द साझा करता है और दीपक वाली रात इसी गांव में गुजारते हैं । आज पदयात्रा शुरू करते समय श्री वाली के साथ उनकी धर्मपत्नी श्रीमती उर्वशी बाली पदयात्रा के संयोजक एवं पार्टी के जिला अध्यक्ष मुकेश चावला जिला उपाध्यक्ष अमन बाली अभिताभ सक्सेना पूर्व तहसीलदार मनोरथ लखचोरा विजय शर्मा नीलकमल शर्मा पवित्र शर्मा आकाश मोहन दीक्षित महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष गीता रावत महानगर अध्यक्ष श्रीमती उषा खोकर रजनी ठाकुर सहित पार्टी के अनेक पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Check Also

आखिर संसद का मौसम गड़बड़ क्यों ?वरिष्ठ पत्रकार राकेश अचल बता रहे पूरा हाल

🔊 Listen to this संसद के बजट सत्र का मौसम खराब हो रहा है। खासतौर …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-