राहत की बात यह है कि कोई हताहत नहीं हुआ
@शब्द दूत ब्यूरो (06 जनवरी, 2022)
राजधानी दिल्ली के चांदनी चौक स्थित लाजपत राय मार्केट में भीषण आग लगने की खबर आ रही है. आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग की 12 गाड़ियां मौके पर पहुंची थीं। आग बुझ गई है।
इस अग्निकांड में लगभग 60 से ज्यादा दुकानें और खोखे जल गए हैं। आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चला है। फिलहाल, इस घटना में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, लाल किले के सामने स्थित लाजपत राय बाजार में आग सुबह 4 बजकर 45 मिनट पर लगी थी। सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग की गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची थीं।
Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal









