Breaking News

ब्रेकिंग :पूर्व चेयरमैन की धारदार हथियारों से काटकर निर्मम हत्या

@शब्द दूत ब्यूरो (05 जनवरी 2022)

बलरामपुर जिले में देर रात अज्ञात लोगों ने ने पूर्व चेयरमैन फिरोज अहमद पप्पू की धारदार हथियारों से नृशंस हत्या कर दी और फरार हो गये। हमलावरों ने उनके निवास तुलसीपुर स्थित जरवा मार्ग पर यह वारदात की। लहूलुहान फिरोज को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहाँ चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। 

रात साढ़े ग्यारह के आसपास हुई इस जघन्य वारदात की खबर फैलते ही वहाँ काफी संख्या में लोग इकठ्ठा हो गये। एसपी हेमंत कुटियाल ने तुलसीपुर पहुंच गये और मामले की जानकारी की। पूर्व चेयरमैन के समर्थकों में आक्रोश है।

घटनाक्रम के अनुसार पूर्व चेयरमैन फिरोज अहमद पप्पू अपने निवास से कुछ पहले गली के मोड़ पर एक पान दुकान पर वह सिगरेट खरीदने लगे। तभी वहाँ अज्ञात हमलावरों ने धारदार हथियार से उनके गले, सिर व शरीर के अन्य हिस्सों पर हमला किया जिससे उनकी मौत हो गई। एसपी हेमंत कुटियाल ने बताया कि मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की जा रही है। मौजूदा समय में उनकी पत्नी कहकशा फिरोज तुलसीपुर की चेयरमैन हैं।

Check Also

दुखद :थाना प्रभारी ने सरकारी आवास में खुद को गोली मारकर समाप्त की जीवन लीला , पुलिस विभाग में शोक की लहर

🔊 Listen to this रात करीब 9:30 बजे गोली चलने की आवाज सुनते ही थाने …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-