डॉ. अरोरा ने कहा कि ओमिक्रॉन कोविड संक्रमण के अन्य वैरिएंट के मुकाबले काफी तेजी से बढ़ रहा है। लेकिन इनमें सबसे महत्वपूर्ण बात है कि यह दिल्ली, मुंबई और कोलकाता जैसे महानगरों में तेजी से पैर पसार रहा है।
@नई दिल्ली शब्द दूत ब्यूरो (03 जनवरी, 2022)
भारत में कोरोना की तीसरी लहर ने दस्तक दे दी है और महानगरों में कोरोना के कुल मामलों में 75 फीसदी केस ओमिक्रॉन के आ रहे हैं। कोविड टॉस्क फोर्स के प्रमुख एनके अरोरा ने यह बात कही है।
अरोरा ने कहा कि भारत में स्पष्ट तौर पर कोविड-19 की तीसरी लहर आ चुकी है। कोविड टॉस्क फोर्स चीफ अरोरा ने यह भी कहा कि 15 से 18 साल के आयु वर्ग के बच्चों के लिए कोवैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है।
भारत में ओमिक्रॉन के बड़ी संख्या में मामले सामने आ रहे हैं, इनमें से ज्यादातर बड़े शहरों से मिल रहे केस हैं। देश की वैक्सीन टॉस्क फोर्स के प्रमुख ने कहा कि कोरोना वायरस की तीसरी लहर की आहट मिल चुकी है।
देश में ओमिक्रॉन के कुल मामलों में 75 फीसदी दिल्ली, मुंबई और कोलकाता में मिले हैं। एनके अरोरा कोविड वैक्सीनेशन की देश में शुरुआत के बाद से ही इस कार्यक्रम से जुड़े हुए हैं।
नेशनल टेक्निकल एडवाइजरी ग्रुप ऑन इम्यूनाइजेशन के प्रमुख डॉ. अरोरा ने कहा, “जिन भी वैरिएंट की जीनोम सीक्वेंसिंग की गई है, उनके हिसाब से बात करें तो पिछले हफ्तों में राष्ट्रीय स्तर पर सभी वैरिएंट में से 12 फीसदी ओमिक्रॉन के केस रहे हैं। लेकिन पिछला जो हफ्ता बीता है, उसके आधार पर यह अनुपात 28 फीसदी तक पहुंच गया है।
डॉ. अरोरा ने कहा कि ऐसे में यह कोविड संक्रमण के अन्य वैरिएंट के मुकाबले काफी तेजी से बढ़ रहा है। लेकिन इनमें सबसे महत्वपूर्ण बात है कि यह दिल्ली, मुंबई और कोलकाता जैसे महानगरों में तेजी से पैर पसार रहा है। इन महानगरों में ओमिक्रॉन के 75 फीसदी केस हैं।”