
विकासनगर । चकराता घूमने जा रहे सहारनपुर के लोगों की कार चामड़ीछील के पास अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। कार सवार सभी 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में मारे गए पांचों मृतक सहारनपुर के निवासी हैं।वीरेंद्र सिंह निवासी अमर दीप कालोनी, दीपक तोमर नानकपुरम ,गोरव त्यागी गोविंद नगर बाकी दो मृतकों की जानकारी की जा रही हैं। जानकारी के मुताबिक विकासनगर के कालसी-चकराता मोटर मार्ग पर चामड़ीछील के पास तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी।दुर्घटना में कार सवार 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
कार हरियाणा नंबर की है, जिसमें सवार सभी पांचों लोग उत्तर प्रदेश में सहारनपुर के बताए जा रहे हैं।चामड़ीछील के पास कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी।
लोग देर रात चकराता से वापस लौट रहे थे।इसी दौरान चामड़ीछील के पास कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। स्थानीय लोगों की सूचना के बाद आज सुबह पुलिस मौके पर पहुंच गई और खाई से शवों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने शवों को खाई से निकालने का काम शुरू किया। कार के गहरी खाई में गिरे होने के कारण एसडीआरएफ व पुलिस की टीम को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है।फिलहाल शवों को खाई से निकालने का काम जारी है।