@शब्द दूत ब्यूरो (30 दिसंबर 2021)
काशीपुर । पिछले लंबे समय से काशीपुर में शांत पड़े कोरोना ने एक बार फिर अपने पांव पसारे हैं। दो दिनों के भीतर एक महिला समेत तीन लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
कोरोना नोडल अधिकारी डॉ अमरजीत साहनी ने बताया कि एक दिन पहले आईआईएम का एक21 वर्षीय छात्र कोरोना संक्रमित मिला वह कटोराताल में रहता है। जबकि आज सैनिक कालोनी निवासी एक महिला समेत दो लोग कोरोना संक्रमित निकले हैं। तीनों के संपर्क में आये लोगों के सैंपल लिये गये हैं।
सैनिक कालोनी की पचास वर्षीय महिला के परिजनों की भी सैंपल लिये गये हैं। माता मंदिर रोड निवासी 58 वर्षीय व्यक्ति के बारे में पता चला है कि वह कुछ दिन पूर्व दिल्ली से आये थे। उनके सभी परिजनों का भी टेस्ट किया गया है। वहीं आईआईएम के 350 लोगों समेत 800 लोगों की सैंपलिंग की गई है। तीनों पॉजिटिव मामले अलग अलग कालोनी के हैं। इसलिए अभी कोई कंटेनमेंट जोन नहीं बनाया गया है। अभी रिपोर्ट का इंतजार है।