Breaking News

महाराष्ट्र असेंबली के पांच दिनों के शीतकालीन सत्र में कोविड के 50 मामले, दो मंत्री भी संक्रमित

@नई दिल्ली शब्द दूत ब्यूरो (29 दिसंबर, 2021)

महाराष्ट्र विधानसभा का शीतकालीन सत्र कोरोना वायरस की चपेट में आ गया है। दो मंत्रियों समेत करीब 50 लोग कोविड​​​​-19 पॉजिटिव पाए गए हैं।राज्य के उप मुख्यमंत्री अजीत पवार ने कहा, “पांच दिनों के सत्र के दौरान दो मंत्रियों समेत लगभग 50 लोग कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं।”

स्कूली शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़, जो पिछले साल कोविड संक्रमित हुई थीं, फिर से कोविड-19 पॉजिटिव पाई गई हैं। गायकवाड़ ने शीतकालीन सत्र में सक्रिय रूप से भागीदारी निभाई थी और अपने मंत्रालय से संबंधित कई सवालों के जवाब दिए थे।

गायकवाड़ ने ट्वीट किया, “मुझे पता चला कि मैं कोविड पॉजिटिव हो गई हूं। मेरे लक्षण अपेक्षाकृत हल्के हैं और मैं ठीक हूं। मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है और उन लोगों से सावधानी बरतने का अनुरोध करती हूं जो पिछले कुछ दिनों में मुझसे मिले हैं।”

महाराष्ट्र विधानसभा का शीतकालीन सत्र पारंपरिक रूप से नागपुर में आयोजित किया जाता है, लेकिन इस साल कोविड महामारी का हवाला देते हुए इसे मुंबई में आहूत किया गया था। 28 दिसंबर को शीतकालीन सत्र संपन्न हो गया।

Check Also

आखिर संसद का मौसम गड़बड़ क्यों ?वरिष्ठ पत्रकार राकेश अचल बता रहे पूरा हाल

🔊 Listen to this संसद के बजट सत्र का मौसम खराब हो रहा है। खासतौर …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-