Breaking News

चुनाव के लिए कांग्रेस पूरी तरह से तैयार, मंहगाई व बेरोजगारी रहेंगे मुख्य मुद्दे:इंदुमान

@शब्द दूत ब्यूरो (27 दिसंबर 2021)

महिला कांग्रेस की प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती इंदु मान ने बताया कि कल शाम देहरादून राजीव भवन में पूर्व मुख्यमंत्री एवं चुनाव समिति के अध्यक्ष  हरीश रावत  एवं के प्रदेश उपाध्यक्ष  गणेश गोदियाल एवं यशपाल आर्य के नेतृत्व में विभिन्न महत्वपूर्ण कमेटियों की बैठक हुई जिसमें चुनावी रणनीति के बारे में ठोस चर्चा की गई।

उन्होंने बताया कि घोषणा पत्र के मुख्य बिंदु और प्रशिक्षण कमेटी ने किस तरह से राज्य को चुनाव के लिए तैयार किया यह सब चर्चा इस बैठक में की गयी। रविवार शाम साढ़े छह बजे से देर रात तक रावत, प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने समिति पदाधिकारियों से बारी-बारी उनकी अब तक की गतिविधियों की रिपोर्ट ली। घोषणा पत्र कमेटी संयोजक सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि 10 जनवरी तक घोषणा पत्र तैयार कर लिया जाएगा। इसमें सभी पहलुओं को शामिल किया जाएगा।

प्रशिक्षण कमेटी के संयोजक ने बताया कि 66 विधानसभा क्षेत्रों में बूथ स्तर पर 17 हजार कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया गया। जल्द सभी विस क्षेत्र में भी कार्यवाही होगी। पब्लिसिटी कमेटी ने बताया पार्टी द्वारा की जाने वाली घोषणाओं के लिए एक प्लेटफार्म तैयार किया जा रहा है।

बैठक में चुनाव प्रचार समिति के उपाध्यक्ष राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा, संयोजक दिनेश अग्रवाल, प्रदेश चुनाव समिति के अध्यक्ष , समन्वय समिति के अध्यक्ष एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय, पूर्व अध्यक्ष यशपाल आर्य घोषणा पत्र समिति के संयोजक एवं प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकान्त धस्माना, प्रशिक्षण कमेटी के संयोजक श्रीमती इंदु मान, चुनाव प्रबन्धन समिति के अध्यक्ष प्रकाश जोशी, उपाध्यक्ष राजेन्द्र भण्डारी, संयोजक जयेन्द्र रमोला, पब्लिसिटी कमेटी के सुमित हृदयेश आदि उपस्थित रहे।

Check Also

बजट पर चर्चा :विपक्ष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गाली दी, केन्द्रीय मंत्री का बड़ा आरोप

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (25 जुलाई 2024) संसद के दोनों सदनों में …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-