पुलिस व अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं
@नई दिल्ली शब्द दूत ब्यूरो (23 दिसंबर, 2021)
पंजाब की लुधियाना कोर्ट में विस्फोट की सूचना है। धमाके में पांच लोगों के घायल होने की सूचना है। विस्फोट के कारणों का पता लगाया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, यह धमाका लुधियाना की अदालत परिसर में हुआ। इस घटना से कोर्ट में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस पार्टी मौके पर पहुंची है।
अदालत परिसर की तीसरी मंजिल पर यह धमाका उस वक्त हुआ जब जिला अदालत में कामकाज चल रहा था। पुलिस ने इलाके को खाली करा दिया है और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई है।