हल्द्वानी । वन विभाग तथा लिटिल मिरेकल फाउन्डेशन के संयुक्त तत्वाधान मे गौलापार जू में पेड़ सेवा कार्यक्रम के अन्तर्गत हजारोें की संख्या मे पौधे रोपे गये। इस अद्भुत वृक्षारोपण कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों के अलावा 32 स्कूलों के 3200 छात्र-छात्राओं द्वारा 3200 फलदार पेड 32 मिनट की अवधि में रोपित कर एक कीर्तिमान स्थापित किया है।
कार्यक्रम का शुभारम्भ सासंद अजय भटट तथा विधायक नवीन दुम्का द्वारा पौध लगाकर किया गया। इसके साथ ही कार्यक्रम में पहुचे जिलाधिकारी सविन बंसल ने भी गुलमोहर का पौधा लगाया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुये सांसद श्री भटट ने कहा कि पर्यावरण संतुलन के लिए हमें जागरूक होते हुये वृ़क्षारोपण करना चाहिए वृक्ष हमारी धरती के श्रृंगार है तथा हमारी सभ्यता के ध्वज वाहक भी है।
इस अवसर पर विधायक श्री दुम्का ने कहा कि हरियाली हमारे मनोविकारों को दूर करती है और शान्ति प्रदान करती है। इसलिए हमें स्वेच्छा से अपने आसपास के खाली क्षेत्रों मे वृक्षारोपण अवश्य करना चाहिए।
अपने सम्बोधन मे जिलाधिकारी श्री बसंल ने कहा कि इतने बडे स्तर पर वृक्षारोपण प्रशंसनीय है। समाज के हर तबके का दायित्व है कि वह अधिक से अधिक पौधे लगायें तथा उनकी सुरक्षा का भी जिम्मा लें।
कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष प्रदीप विष्ट, उपाध्यक्ष नगरीय पर्यावरण प्रकाश हर्बोला , उपाध्यक्ष केएमवीएम रेनु अधिकारी, दिनेश खुल्वे,नरेन्द्र मेहरा, विजय मनराल, गोविन्द टाकुली, नितिन कार्की, अध्यक्ष लिटिल मिरेकल दिनेश मानसेरा, सचिव राहुल वार्ष्णेय ,सदस्य गिरीश मेलकानी, गिरीश गुप्ता, प्रवीण मित्तल, उमंग वासुदेवा, राजीव बग्गा, हरित कूपर, अतुल वर्मा,रक्षित वर्मा, विक्रांत मानसेरा, स्वाती कपूर, रीना मानसेरा, पूर्व ब्लाक प्रमुख संध्या डालाकोटी, प्रवीण रौतेला, जितेन्द्र मेहता के अलावा मुख्य वन संरक्षक कुमाऊं डा0 विवेक पाण्डे, वन संरक्षक डा0 पराग मधुकर धकाते, प्रभागीय वनाधिकारी नितीशमणी त्रिपाठी, सचिव प्राधिकरण हरवीर सिह,उपजिलाधिकारी विवेक राय, अपर पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव, सीओ विजय ढौढियाल के अलावा विभिन्न विद्यालयों के बडी संख्या मे छात्र-छात्रायें एवं क्षेत्रवासी मौजूद थे।
Check Also
बड़ी खबर: उत्तर प्रदेश में सात पुलिसकर्मियों को निर्वाचन आयोग ने निर्देशों की अवहेलना करने पर निलंबित किया, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की शिकायत पर हुई कार्रवाई
🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (20 नवंबर) लखनऊ। समाजवादी पार्टी की शिकायत पर …