Breaking News

भारत में भी तेजी से फैल रहा ओमिक्रॉन, अब तक कुल 200 मामले आए सामने, 77 मरीज हो चुके ठीक

@नई दिल्ली शब्द दूत ब्यूरो (21 दिसंबर, 2021)

देश में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देशभर में अब तक ओमिक्रॉन के 200 मामले दर्ज किए जा चुके हैं। ये मामले देश के 12 राज्यों से सामने आए हैं। इन मामलों में अधिकांश केस महाराष्ट्र और दिल्ली से हैं।

हालांकि, नए वेरिएंट से संक्रमित 77 मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं। ओमिक्रॉन को लेकर तीसरी लहर की आशंका जताई जा रही है। विशेषज्ञों का मानना है कि अगले साल से ओमिक्रॉन के चलते मामलों में उछाल दिख सकता है। इस बीच, सरकार टीके के असर को जांचने में जुटी है।

कुल 200 मामलों में से महाराष्ट्र में 54, दिल्ली में 54, तेलंगाना में 20, कर्नाटक में 19, राजस्थान में 18, केरल में 15, गुजरात में 14 केस आए है। वहीं, उत्तर प्रदेश में दो, आंध्र प्रदेश में एक, चंडीगढ़ में एक, तमिलनाडु में एक और पश्चिम बंगाल में एक मामला सामने आया है।

Check Also

आखिर संसद का मौसम गड़बड़ क्यों ?वरिष्ठ पत्रकार राकेश अचल बता रहे पूरा हाल

🔊 Listen to this संसद के बजट सत्र का मौसम खराब हो रहा है। खासतौर …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-