@नई दिल्ली शब्द दूत ब्यूरो (21 दिसंबर, 2021)
अब संयुक्त राज्य अमेरिका में भी कोरोना वायरस का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन तेजी से फैल रहा है। वहां आ रहे नए मामलों में 73.2 फीसदी मामले इसी नए वैरिएंट से जुड़े हैं। उधर, विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्लूएचओ) ने भी अगले साल में महामारी को समाप्त करने के लिए अधिक से अधिक प्रयास करने का आह्वान किया है।
सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन ने कहा है कि पिछले सप्ताह में अमेरिका में नए कोविड मामलों में 73.2 प्रतिशत हिस्सा ओमिक्रॉन वैरिएंट का है। देश के कुछ क्षेत्रों (पैसिफिक नॉर्थवेस्ट, साउथ और मिडवेस्ट) के कुछ हिस्सों में पहले से ही 90 प्रतिशत से अधिक मामले नए संक्रमण के हैं।