काशीपुर ।शब्द दूत में राजकीय चिकित्सालय का प्रवेश द्वार तालाब बना शीर्षक से खबर प्रसारित होने के 15 मिनट बाद ही जिला विकास प्राधिकरण तथा नगर निगम काशीपुर के आयुक्त बंशीधर तिवारी ने संज्ञान लेते हुए तुरंत कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।
बता दें कि कि श्री तिवारी अपनी इसी कार्यकुशलता तथा त्वरित कार्रवाई की वजह से प्रदेश के लोकप्रिय अधिकारियों में से एक हैं। जन समस्याओं को लेकर उनका सकारात्मक रवैया ही उन्हें लोकप्रिय अधिकारी साबित करता है।याद दिला दें कि काशीपुर में उपजिलाधिकारी रहने के दौरान भी उनकी कार्यशैली को लेकर काशीपुर निवासी उनकी सराहना करते रहे हैं। निगम के मुख्य नगर आयुक्त बनने पर नगरवासियों ने उनका स्वागत किया था।