Breaking News

रामनगर : नमामि गंगे के तहत नदी उत्सव कार्यक्रम का आयोजन

नमामि गंगे एवं जल शक्ति मंत्रालय के अंतर्गत नदी उत्सव का सांस्कृतिक व जन जागरूक अभियान का आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में हुआ आयोजन 

रामनगर ( गिरीश चन्द्र शर्मा)

पीएनजी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामनगर में नमामि गंगे के तहत नदी उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि जलशक्ति मंत्रालय भारत सरकार के सलाहकार जगमोहन गुप्ता,विशिष्ट अतिथि विधायक रामनगर दीवान सिंह बिष्ट व प्राचार्य प्रोफेसर एम.सी.पाण्डे तथा नमामि गंगे नोडल अधिकारी डॉ भावना पंत ने संयुक्त रूप से किया।संगीत विभाग द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत की प्रस्तुति की गई।कार्यक्रम की रूपरेखा नोडल अधिकारी डॉ.भावना पंत ने प्रस्तुत की।

मंच संचालक डॉ.डी.एन.जोशी ने मुख्य अतिथि का परिचय प्रस्तुत किया। अपने सम्बोधन में मुख्य अतिथि जगमोहन गुप्ता ने जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार के उद्देश्यों एवं लक्ष्यों को बताते हुए नदियों के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु किए जाने वाले प्रयासों को बताया तथा विद्यार्थियों को नदियों के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कोसी नदी का उदाहरण देते हुए स्थानीय स्तर पर कोसी नदी के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए प्रयास करने की अपेक्षा की।विशिष्ट अतिथि दीवान सिंह बिष्ट ने विद्यार्थियों से अपने गली, मोहल्ले व ग्राम स्तर पर मिलजुल कर स्वच्छता अभियान में प्रतिभाग करने के लिए कहा।

अध्यक्षीय उद्बोधन में प्राचार्य प्रोफेसर पाण्डे ने अतिथियों का आभार व्यक्त कर विद्यार्थियों से नदी संरक्षण एवं संवर्धन तथा स्वच्छता हेतु एकजुट होकर प्रयास करने की बात कही।कुलानुशासक डॉ.जी.सी पंत ने रामनगर क्षेत्र के जनजीवन में कोसी नदी के महत्व पर प्रकाश डाला।सांस्कृतिक कार्यक्रमों में नमामि गंगे गीत व नुक्कड़ नाटक विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत किए गए जिसमें नदियों की स्वच्छता के लिए जनसमाज का आह्वान किया गया।

हर्षिता कोहली द्वारा उत्तराखंड की लोक संस्कृति पर नृत्य प्रस्तुत किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा वृक्षारोपण कर महाविद्यालय में पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया इसके पश्चात जन जागरूकता हेतु रैली के माध्यम से नगर भ्रमण किया गया। रैली महाविद्यालय से लखनपुर चुंगी,मुख्य बाजार,रानीखेत रोड,कोसी रोड होते हुए बैराज से महाविद्यालय पहुंचकर समाप्त हुई।उसके पश्चात विद्यार्थियों ने मानव श्रृंखला बनाकर जन जागरूकता का संकल्प लिया।एनसीसी एनएसएस के विद्यार्थियों द्वारा जल संरक्षण, नदी स्वच्छता आदि विषयों पर स्लोगन व पोस्टर प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम में प्राचार्य द्वारा गंगा शपथ ग्रहण कराई गई तथा हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया।

कार्यक्रम में डॉ.आर.डी.सिंह,पल्लवी गुप्ता,बबीता गोयल,उमेश चंद गोयल, अमित गोयल डॉ.के.के.पन्त,जल प्रबंधन के नरेंद्र कुमार,महाविद्यालय नमामि गंगे परियोजना के सहसंयोजक मुरलीधर कापड़ी सहित समस्त प्राध्यापक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Check Also

आखिर संसद का मौसम गड़बड़ क्यों ?वरिष्ठ पत्रकार राकेश अचल बता रहे पूरा हाल

🔊 Listen to this संसद के बजट सत्र का मौसम खराब हो रहा है। खासतौर …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-