Breaking News

काशीपुर :सीडीएस विपिन रावत समेत 13 सैनिकों की हेलीकॉप्टर दुर्घटना में शहादत पर विभिन्न संगठनों ने दी श्रद्धांजलि

@ शब्द दूत ब्यूरो (10 दिसंबर 2021)

काशीपुर । देश के पहले सीडीएस विपिन रावत समेत 13 सैनिकों की हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मौत पर यहाँ विभिन्न राजनीतिक व सामाजिक संगठनों ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। 

देवभूमि पर्वतीय महासभा के कूर्मांचल कालोनी स्थित सभा भवन में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जहाँ सीडीएस विपिन रावत व अन्य शहीदों के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनका भावपूर्ण स्मरण किया गया। 

यहाँ उपस्थित लोगों में महासभा अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह जीना, मनोज जोशी, डा गिरीश चंद्र तिवारी, मनोज डोबरियाल, आर सी त्रिपाठी, राजेन्द्र कोटनाला, ज्ञानेन्द्र जोशी, रिटायर्ड प्राचार्य गोविन्द सिह रावत, मोहन बिष्ट,इंदर सिंह राणा अनिल तिवारी, गोविन्द सिह रावत, त्रिलोक सिंह अधिकारी, मनोज पंत, सुरेश चंद्र जोशी, राजा पटवाल, विनोद भगत, मोहन चंद्र पपने, चंद्र मोहन नौटियाल समेत अनेक लोग शामिल थे। 

उधर अखिल ब्राह्मण उत्थान महासभा ने महाराणा प्रताप चौक पर महाराणा प्रताप चौक पर पुलिस पेंशनर्स वेलफेयर वेलफेयर एसोसिएशन एवं अन्य सामाजिक संस्थाओं के साथ जनरल बिपिन रावत श्रीमती मधुलिका रावत एवं अन्य शहीद हुए सेना के अधिकारियों को श्रद्धांजलि देने के लिए एक सभा की उक्त सभा में मोमबत्ती जलाकर एवं उनकी आत्मा को शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखकर ईश्वर से प्रार्थना की. सभा में अखिल ब्राह्मण उत्थान महासभा की ओर से महानगर अध्यक्ष पंडित शैलेंद्र मिश्रा एडवोकेट, जिला मुख्य सलाहकार पंडित सुरेश चंद्र जोशी ,सामाजिक कार्यकर्ता एडवोकेट पंडित मनोज जोशी ,सामाजिक कार्यकर्ता पंडित दीपक बाली, संरक्षक पंडित विमल गुड़िया ,संरक्षक डॉ गिरीश तिवारी ,उपाध्यक्ष पंडित प्रदीप जोशी एडमिन मनोज डोबरियाल सचिव मोहन चंद्र पपने सचिव गिरीशचंद्र अधिकारी एडवोकेट ,सोशल मीडिया प्रभारी पंकज पंत आजीवन सदस्य संदीप चतुर्वेदी ,वरिष्ठ सदस्य भास्कर त्यागी ,तरुण लोहनी पुलिस पेंशनर वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से महासचिव अरुण वर्मा के साथ-साथ समाजसेवी राजा पटवाल सामाजिक कार्यकर्ता अलका पाल इंदु मान बार एसोसिएशन अध्यक्ष इंदर सिंह सेठी पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष इंदर सेठी अजीता शर्मा आदि ने भाग लिया कार्यक्रम का संयुक्त संचालन पंडित बसंत बल्लभ भट्ट एवं पंडित आर सी त्रिपाठी ने किया इसके साथ ही उक्त सभा में महानगर अध्यक्ष पंडित शैलेंद्र मिश्रा एडवोकेट पुलिस पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष पंडित सुरेश चंद्र जोशी पंडित दीपक बाली आदि ने जनरल बिपिन रावत को संदर्भ करते हुए अपने विचार व्यक्त किए। 

उधर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने हेलीकॉप्टर हादसे में हुए सीडीएस जनरल बिपिन रावत उनकी पत्नी मधुलिका रावत व अन्य अधिकारियों के आकस्मिक निधन से इस दुर्घटना को देश के प्रति बहुत बड़ी क्षति बताया है और दिवंगत आत्माओं की शांति की प्रार्थना करते हुए शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना जताई है। दिवंगत आत्माओं की शांति तथा शोक संतप्त परिजनों को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना करते हुए देश की सुरक्षा के लिए जनरल रावत ने अपना महान योगदान दिया देश की सीमाओं की सुरक्षा एवं देश की रक्षा के लिए उनके द्वारा लिए गए साहसिक निर्णय एवं सैन्य बलों के लिए उनके द्वारा दिए गए योगदान को राष्ट्र सदैव याद रखेगा। वह अपनी विलक्षण प्रतिभा, परिश्रम तथा अदम्य साहस एवं शौर्य के बल पर सेना के सर्वोच्च पद पर आसानी हुए तथा देश की सुरक्षा व्यवस्था एवं भारतीय सेना को नई दिशा दी उनके आकस्मिक निधन से पूरा देश को बड़ी क्षति हुई है इस दुर्घटना में श्री रावत की पत्नी व उनकी अन्य सैन्य अफसरों के निधन पर भी अभाविप के कार्यकर्ताओं ने शोक जताया एवं सभी भारत माता के शहीद वीर सपूतों को अभाविप कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की वहां उपस्थित कार्यकर्ता जिला संयोजक करन भारद्वाज, मनोज जीना, नवनीत चौहान, नगर मंत्री सजल मेहरोत्रा, आशु पाल, हर्षित चौहान, सौरभ कुमार, अभिषेक बलोदी, शुभम प्रजापति, दिव्यांशु शर्मा, सचिन रावत, मानस सिंगल, सुधांशु शर्मा, वंश रस्तोगी, भूपेंद्र सिंह, आयुष विश्नोई, सागर गोस्वामी, अनुराग सिंह, मनीष शर्मा, प्रिंस कुमार, मनोज नेगी, आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

वहीं आम आदमी पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने यहां कैंडल मार्च निकालकर गत दिवस हुई एक विमान दुर्घटना में मारे गए देश के प्रथम सीडीएस जनरल विपिन रावत तथा अन्य सैनिकों को श्रद्धांजलि व्यक्त की ।आप कार्यकर्ताओं का नेतृत्व पार्टी के चुनाव कैंपेन कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बाली ने किया ।कैंडल मार्च नगर निगम प्रांगण से शुरू हुआ और मुख्य चौराहे पर पहुंचकर महाराणा प्रताप जीकी प्रतिमा के समक्ष देश के शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। कैंडल मार्च में आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष मुकेश चावला जिला उपाध्यक्ष अभिताभ सक्सेना साधु सिंह एडवोकेट महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष गीता रावत उपाध्यक्ष पूजा अरोरा महानगर अध्यक्ष मनोज कोशिक महिला मोर्चा की महानगर अध्यक्ष ऊषा खोकर मधुबाला सचदेवा रजनी चौहान विनोद सिंह नेगी अमित सक्सेना लकी माहेश्वरी आरेंद्र वर्मा रजनी पाल प्रवीण कुमार शहजाद राय अजय वीर यादव अशोक कुमार गौरव दहिया हर्ष कक्कड़ शिवम चौधरी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे

Check Also

बजट पर चर्चा :विपक्ष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गाली दी, केन्द्रीय मंत्री का बड़ा आरोप

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (25 जुलाई 2024) संसद के दोनों सदनों में …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-