फर्जी मार्कशीट के आधार पर जालसाजी कर अगली कक्षा में प्रवेश लेने पर भाजपा विधायक को सदस्यता से हाथ धोना पड़ा।
@शब्द दूत ब्यूरो (09 दिसंबर 2021)
उत्तर प्रदेश के अयोध्या जनपद के गोसाईगंज से भाजपा विधायक इंद्र प्रताप उर्फ खब्बू तिवारी को पांच साल की सजा सुनाई गई जिसके बाद उनकी विधानसभा की सदस्यता रद्द कर दी गई है। यह जानकारी विधानसभा के प्रमुख सचिव प्रदीप दुबे ने दी उन्होंने बताया कि विधायक खब्बू तिवारी को सजा होने के कारण उनकी सदस्यता निरस्त की गई है।
बतातें चलें कि उन्हें फर्जी मार्कशीट के आधार पर अगली कक्षा में प्रवेश लेने के करीब 29 साल पुराने मामले में अक्तूबर 2021 में सजा सुनाई गई थी। सन् 1992 में फरवरी माह में साकेत महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर यदुवंश राम त्रिपाठी ने इंद्र प्रताप तिवारी उर्फ खब्बू, फूलचंद यादव और कृपा निधान तिवारी के खिलाफ फर्जी मार्कशीट के आधार पर अगली कक्षा में प्रवेश लेने की एफआईआर रामजन्मभूमि थाने में लिखाई थी।