@शब्द दूत ब्यूरो (07 दिसंबर 2021)
नागालैंड में पिछले दिनों हुई हिंसा में शहीद हुए गौतम लाल का पार्थिव शरीर सुबह उनके देवप्रयाग विधानसभा स्थित पैतृक गांव नौली पहुंच गया। जहाँ गांव वालों ने उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किये। शवयात्रा पूरे राजकीय सम्मान के साथ निकली जिसमें बड़ी संख्या में लोग उमड़ पड़े। शवयात्रा के दौरान भारत माता की जय और शहीद गौतम अमर रहे के नारे लगाये गये। शहीद की इस शव यात्रा में स्थानीय विधायक विनोद कण्डारी, पूर्वं मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी और दिवाकर भट्ट ने उनके शव पर पुष्प अर्पित किये।
इससे पहले बीती शाम विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने एम्स ऋषिकेश पहुंचकर शहीद के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि दी। प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा है कि शहीद गौतम लाल का बलिदान देश कभी नहीं भूल पाएगा ।