Breaking News

मेरे कार्यकाल में उत्तराखंड का सर्वांगीण विकास हुआ :हरीश रावत

@शब्द दूत ब्यूरो (06 दिसंबर 2021)

देहरादून। ब्लेसिंग फार्म हाउस पथरी बाग में आयोजित बूथ स्तरीय कार्यक्रम मेरा बूथ मेरा गौरव में पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि कांग्रेस शासन काल में प्रदेश का सर्वांगीण हुआ ।

हरीश रावत ने कहा कि धर्मपुर विधानसभा में भंडारी बाग रेलवे ओवर ब्रिज की स्वीकृति कांग्रेस शासनकाल में हुई । मलिन बस्ती को मालिकाना हक देने का कानून मेरे शासनकाल में ही हुआ । महिला सशक्तिकरण से महिलाओ को स्वाबलंबी बनाया गया जिससे उनकी आर्थिकी मजबूत हुई ।उन्होंने कहा कि कांग्रेस सत्ता में आने पर सौ यूनिट बिजली मुफ्त देगी एवम महिलाओ के खाते में दो सौ रुपए गैस सब्सिडी के रूप में देगी ।

इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक राज्य आंदोलनकारी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूरण सिंह रावत ने कहा कि बूथ कमेटी पार्टी की रीढ़ होती है जो हमारे लिए गौरव की बात है धर्मपुर विधानसभा में पार्टी का मजबूत संगठन खड़ा हो गया है जो चुनाव जीतने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा जिसका नजारा यहां दिख रहा है ।

कार्यक्रम को गरिमा दसौनी, महावीर रावत,राजीव जैन,विनोद चौहान, मदन लाल, नानक चंद,दर्शन लाल,कमलेश रमन,चतर सिंह रावत ,नितिन रावतने संबोधित किया और संचालन रेखा नेगी, राव नसीम एवम वनीश चहल ने किया ।

इस अवसर पर सुरेंद्र सूरी,एस बी थापा,सुरेंद्र मैठाणी, राजू आनंद,रमेश डोभाल,फैजल,प्रताप सिंह तड़ियाल योगेश खंडूजा,मंजीत सिब्बल,शकुंतला किमोला,अलका शर्मा,ज्योति,मालती पंवार,सीमा, पुष्पा रतूड़ी,बचन सिंह रावत,साहब सिंह रावत, उपस्थित थे ।

Check Also

बजट पर चर्चा :विपक्ष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गाली दी, केन्द्रीय मंत्री का बड़ा आरोप

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (25 जुलाई 2024) संसद के दोनों सदनों में …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-