दो लोग चार दिसंबर को बख्शी का तालाब वायु सेना स्टेशन पर टायर के साथ पहुंचे और उन्होंने दावा किया कि यह उन्हें सड़क पर मिला है। साथ ही उन्होंने कहा कि वे इसे ट्रक का टायर समझकर घर ले गए थे।
@नई दिल्ली शब्द दूत ब्यूरो (05 दिसंबर)
लखनऊ में 27 नवंबर को एक चलते ट्रक से भारतीय वायु सेना के मिराज लड़ाकू विमान का कथित तौर पर चोरी हुआ टायर बरामद कर लिया गया है। उत्तर प्रदेश पुलिस ने यह जानकारी दी है। टायर को लखनऊ के बख्शी का तालाब एयरफोर्स स्टेशन से राजस्थान के जोधपुर एयरबेस ले जाया जा रहा था।
लखनऊ पुलिस ने एक बयान में कहा कि दो लोग चार दिसंबर को बख्शी का तालाब वायु सेना स्टेशन पर टायर के साथ पहुंचे और उन्होंने दावा किया कि यह उन्हें सड़क पर मिला है जहां से कथित चोरी की सूचना मिली थी। साथ ही उन्होंने कहा कि वे इसे ट्रक का टायर समझकर घर ले गए थे। वायु सेना स्टेशन ने पुष्टि की है कि टायर उनके सप्लाई डिपो से था और एक मिराज जेट का था।
कथित चोरी लखनऊ के शहीद पथ इलाके में उस वक्त हुई जब मिराज-2000 लड़ाकू जेट के नए टायरों और वायु सेना के अन्य उपकरणों की एक खेप बख्शी का तालाब वायु सेना स्टेशन से जोधपुर एयरबेस तक ले जाया जा रहा था।
Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal







