नैनीताल । जिलाधिकारी सविन बंसल ने कहा कि पर्यटन नगरी की खूबसूरती में चार चाॅद लगाने वाले नैनी झील में बरसात के दिनों में किसी भी प्रकार की गन्दगी न रहे तथा नालों में पानी के साथ बहकर झील में आने वाली गन्दगी को प्रतिदिन साफ किया जाए। श्री बंसल ने कहा कि नैनी झील की सफाई एवं जल स्तर पर नियमित नज़र रखने के लिए शीघ्र ही वाईफाई एनेबल्ड आल वेदर हाई रिजुलेशन कैमरे स्थापित किए जायेंगे, कैमरे स्थापित करने के लिए टैण्डर भी हो चुका है।नैनी झील व नालों की प्रतिदिन सफाई व्यवस्था की मोनीटरिंग के लिए जिलाधिकारी ने सेव नैनी लेक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया है। उन्होंने नगर पालिका अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे झील, नालों तथा शहर की प्रतिदिन सफाई करते हुए फोटोग्राफ्स व्हाट्सएप ग्रुप में डालेंगे, व्हाट्सएप ग्रुप में नगर पालिका अधिकारियों के साथ ही अधिशासी अभियंता सिंचाई, जल संस्थान व प्रशासनिक अधिकारी जोड़े गए हैं जो प्रतिदिन झील, नालों की सफाई व जल स्तर की मोनीटरिंग करेंगे।जिलाधिकारी श्री बंसल ने कहा कि नैनी झील, नालों की सफाई, जल स्तर पर लेक कन्ट्रोल रूम पर प्रतिदिन पैनी नज़र रखने व मोनीटरिंग के लिए वाईफाई एनेबल्ड आॅल वेदर हाई रिजुलेशन कैमरे मन्दिर नाले, ठण्डी सड़क, तल्लीताल गाॅधी चैक के पास लगाए जायेंगे।
गुरूवार को प्रातः नैनी देवी मन्दिर से ठण्डी सड़क, शनि मन्दिर, फांसी गधेरा, तल्लीताल डांट, बोट हाउस क्लब झील किनारे नाव व पैडल बोट द्वारा सफाई की गई। उन्होंने जनता से भी अपील की है कि वे नगर में जहाॅ भी कूड़ा देखते हैं, कूड़ा डालने वाले को देखते हैं तो उनकी फोटोग्राफ व्हाट्सएप के माध्यम से किसी भी प्रशासनिक अधिकारी के नम्बर पर भेज सकते हैं।
–
Check Also
मोदी जी की मैहर मैसी की फिल्म पर@राकेश अचल
🔊 Listen to this प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी जी की पूरी कैबिनेट को …