केजरीवाल ने धरनारत शिक्षकों को भरोसा दिया कि पंजाब में ‘आप’ की सरकार बनने पर कच्चे अध्यापकों को नियमित किया जाएगा।
@नई दिल्ली शब्द दूत ब्यूरो (27 नवंबर, 2021)
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पंजाब के मोहाली में नियमित किए जाने की मांग को लेकर धरना दे रहे और पानी की टंकी पर चढ़कर बैठे शिक्षकों से से मिलने जा पहुंचे। केजरीवाल ने भरोसा दिया कि ‘आप’ की सरकार बनने पर कच्चे अध्यापकों को तुरंत पक्का किया जाएगा।
केजरीवाल ने मोहाली में शिक्षा बोर्ड दफ्तर के समक्ष बैठे तदर्थ अध्यापक और सोहाना में स्थित पानी की टंकी पर चढ़े बेरोजगार पीटीआई अध्यापकों से धरने पर बैठे और उनकी मांगों को गंभीरता के साथ सुना। उन्होंने कहा, बेरोजगार अध्यापकों की समस्याओं का समाधान होगा और उच्च स्तर पर पक्की भर्ती की जाएगी। पंजाब विधानसभा चुनाव के पहले केजरीवाल ने हाल में पंजाब के कई दौरे किए हैं।
केजरीवाल ने टंकी पर चढ़े अध्यापकों को नीचे उतरने की अपील की। उन्होंने कहा कि बहरी कांग्रेस सरकार के लिए जान जोखिम में न डालें। आप सांसद भगवंत मान ने कहा कि अध्यापकों की जगह स्कूलों में है, न कि धरनों और टंकियों पर।
केजरीवाल ने धरनारत शिक्षकों को भरोसा दिया कि पंजाब में ‘आप’ की सरकार बनने पर कच्चे अध्यापकों को नियमित किया जाएगा।