Breaking News

लोगों की आमदनी बढ़ाने की एक कोशिश :मध्य प्रदेश में अब परंपरागत शराब बनाना होगा वैध, मुख्यमंत्री ने की घोषणा, देखिए वीडियो

@शब्द दूत ब्यूरो (23 नवंबर 2021)

मध्य प्रदेश में महिलाओं के लिए शराब की दुकान खोलने की घोषणा के बाद अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आदिवासियों द्वारा बनाई जाने वाली शराब को वैध घोषित करने की घोषणा कर दी है। इसके लिए नई आबकारी नीति बनाई जा रही है। उन्होंने कहा की कि आदिवासी भाई परंपरागत तरीके से महुआ की शराब तैयार करेंगे तो वह वैध होगा और प्रदेश सरकार उन्हें इसे बेचने की भी अनुमति देगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाले समय में महुआ शराब की दुकानों में हेरिटेज शराब के नाम से बेची जाएगी। जल्द ही इस पॉलिसी को तैयार कर कैबिनेट में पास कराया जाएगा ताकि आदिवासी भाई-बहनों के लिए आमदनी का जरिया बन सके।

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने हेरिटेज शराब पॉलिसी बनाने को लेकर अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि इसकी नीति जल्द तैयार की जाए ताकि कैबिनेट से पास कराकर नए वित्तीय वर्ष में महुआ से बनी शराब बनाने और बेचने का रास्ता साफ हो।

Check Also

बजट पर चर्चा :विपक्ष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गाली दी, केन्द्रीय मंत्री का बड़ा आरोप

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (25 जुलाई 2024) संसद के दोनों सदनों में …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-