Breaking News

पत्रकार को गोली मारी, आरोपी को भीड़ ने धुना

दैनिक अखबार से जुड़े पत्रकार को भरे बाजार में गोली मारने की घटना से वहाँ हड़कंप मच गया। लोगों ने हमलावर की मौके पर ही धुनाई कर डाली।

@शब्द दूत ब्यूरो (22 नवंबर 2021)

जानकारी के अनुसार अररिया जिले के नंदकार निवासी पत्रकार बलराम विश्वास का खरहट पंचायत के बेटोना निवासी सुमन साह से एक साल से विवाद चल रहा था। इस बात को लेकर बलराम विश्वास ने रानीगंज पुलिस को पूर्व में न सिर्फ लिखित शिकायत की थी, बल्कि आरोपी सुमन साह को पकड़कर रानीगंज पुलिस के हवाले भी किया था। लेकिन बाद में पंचायती कर दोनो पक्षों की सहमति बनने पर उसे छोड़ दिया गया था। 

बताया जाता है कि दोनों के बीच गितवास बाजार में बीती शाम  कहासुनी हुई तभी अचानक सुमन साह ने बलराम विश्वास को गोली मार दी। गोली बलराम विश्वास के कमर में लगी है। वहाँ मौजूद लोगों ने हमलावर सुमन शाह को जमकर धुन दिया। अररिया सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बलराम को इलाज के लिए पूर्णिया रेफर कर दिया है। ग्रामीणों की पिटाई से घायल सुमन साह का इलाज अररिया सदर अस्पताल में चल रहा है। एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने बताया की पूरे मामले की छानबीन की जा रही है। दोषी को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जायेगा।

Check Also

काशीपुर :संदीप और दीपक की जुबानी जंग की शुरुआत,मुकाबला जारी, कौन आगे कौन पीछे? क्या है फिलहाल स्थिति? क्या त्रिकोणीय बन पायेगी सियासत की ये लड़ाई?

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (03 जनवरी 2024) काशीपुर । मेयर पद का …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-