काशीपुर ।स्पंदन केन्द्र कूर्माचल कालोनी कटोराताल काशीपुर (शहर) के द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत रैली निकाली गई। रैली में क्षेत्र की सुपरवाइजर शुचि शर्मा के साथ आंगनबाड़ी कार्यकर्ती तथा सहायिकाओं ने भाग लिया।
भाग लेने वाली कार्यकर्तियों में हेमा भगत, मीनाक्षी, कमल, सुनीता भट्ट, संतोष पपनै, रमा, तथा उर्मिला आदि थे।