Breaking News

काशीपुर :रानी लक्ष्मीबाई की जयंती पर अभाविप ने कराई प्रतियोगिताएं एवं विचार गोष्ठी

@शब्द दूत ब्यूरो (20 नवंबर 2021)

काशीपुर । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के तत्वाधान में मेंहदी एवं कला प्रतियोगिता का आवास विकास स्थित सुभाष पार्क में मुख्य अतिथि श्रीमती नीतू शर्मा कार्यक्रम अध्यक्ष कुमारी साक्षी व संगठन के जिला संयोजक करन भारद्वाज व नगर मंत्री सजल मेहरोत्रा ने मां सरस्वती व स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया। 

मुख्य अतिथि द संस्कार स्कूल की अध्यापिका श्रीमती नीतू शर्मा ने महिला सशक्तिकरण पर अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम अध्यक्ष कुमारी साक्षी ने बालिकाओं को समाज के बीच आत्मनिर्भर बनने को जागरूक किया। जिला संयोजक करन भारद्वाज ने अभाविप की कार्य पद्धति तथा अभाविप में छात्राओं की भूमिका तथा मिशन सहासी कार्यक्रम को लेकर बताया।

कला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान- इंदु द्वितीय स्थान- मानसी तृतीय स्थान- किरन एवं मेहंदी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर इंदु द्वितीय स्थान पर चंचल व तृतीय स्थान पर किरन रहीं। कार्यक्रम में नगर मंत्री सजल मेहरोत्रा, आशु पाल, हर्षित चौहान, वंश रस्तोगी सागर गोस्वामी भूमि गोस्वामी विशाखा, कुमकुम, मानसी, टीना, चंचल  किरन, ख्वाइश एनजीओ के निर्मल जोशी एवं आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Check Also

आखिर संसद का मौसम गड़बड़ क्यों ?वरिष्ठ पत्रकार राकेश अचल बता रहे पूरा हाल

🔊 Listen to this संसद के बजट सत्र का मौसम खराब हो रहा है। खासतौर …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-