Breaking News

जल संचय पर जनजागरूकता रैली आयोजित

काशीपुर ।देश भर में चलाये जा रहे जल शक्ति अभियान के तहत यहाँ राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दभौरा मुस्तकम में जल के संचय और संवर्द्धन को लेकर कार्यक्रम आयोजित किये गये।

विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती आशा पुरोहित ने छात्राओं को जल की महत्ता उसके उपयोग के साथ जल संचय व संवर्धन का महत्व समझाते हुए जल संरक्षण की उपयोगिता समझाई। विद्यालय के समस्त स्टाफ तथा छात्राओं ने सेवित क्षेत्र में एक जन जागरूकता रैली निकालकर लोगों को जल के संचय और संवर्द्धन के लिए संदेश दिया। रैली में जल ही जीवन है तथा जिसे अब तक न समझे वो कहानी हूँ मैं, मुझे बर्बाद न करो पानी हूँ मैं, सेव वाटर के नारों की पट्टिका प्रदर्शित की गई।

जल संवर्द्धन की इस रैली में प्रधानाध्यापिका श्रीमती आशा पुरोहित, सहायक अध्यापिका श्रीमती आराधना सिंह, श्रीमती अंजना राज, श्रीमती जीनत शादाब, कु. शाइस्ता जहाॅ तथा बख्तावर जहाँ (परिचारिका) व छात्राओं ने भाग लिया।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

बड़ी खबर :देशभर के 60 से अधिक स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, हड़कंप

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (18 जुलाई 2025) नई दिल्ली/बेंगलुरु। देशभर में उस …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-