राजस्थान के भरतपुर से एक दर्दनाक हादसे की खबर आ रही है। यहां एक बस पर बिजली का तार गिरने से कई लोगो की मौत की सूचना है और कई के झुलसने की खबर है। यह दर्दनाक हादसा राजस्थान के मेवात इलाके में हुई। जहाँ एक यात्री बस पर बिजली का तार गिरने से उसमें आग लग गई। भरतपुर जिले के गुलपाड़ा गांव के बस स्टैंड पर हुए इस हादसे में 10 लोगों की मृत्यु की सूचना है जबकि 8 के घायल होने की सूचना है।
भरतपुर जिले के गुलपाड़ा गांव के बस स्टैंड पर हुए इस हादसे में बिजली का तार गिरने के बाद करंट दौड़ गया और आग लग गई।करंट और आग लगने के बाद बस में हड़कंप मच गया। इस दौरान बस सवार 10 लोगों की मौत की आशंका है। जबकि 8 यात्री घायल हो गए। कुछ यात्री करंट से बुरी तरह से झुलस गए हैं जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 8 लोगों को अस्पताल से अलवर रेफर किया गया है।
सीकरी थाना प्रभारी मनीष शर्मा ने बताया कि बस पर बिजली का तार टूटकर गिरा था।हादसे की सूचना मिलने के बाद राहत और बचाव दल मौके पर पहुंचा. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
गुलपाड़ा गांव में हुए इस हादसा के बार में जानकारी मिली है कि 11 हजार केवी की लाइन बस पर गिरी थी। हादसे के समय बस गुलपाड़ा बस स्टैंड पर खड़ी थी। फिलहाल सभी घायलों को अलवर रेफर किया गया है।