हाल के वर्षों में सेना पर आतंकियों सबसे घातक हमला
@नई दिल्ली शब्द दूत ब्यूरो (13 नवंबर, 2021)
मणिपुर में सेना के काफिले पर घात लगाकर हमला किया गया। घात लगाकर किए गए हमले में भारतीय सेना के एक कर्नल, उनकी पत्नी और बेटे तथा कम से कम तीन अन्य जवान मारे गए हैं। यह इस क्षेत्र में वर्षों में हुए सबसे घातक हमले में से एक है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटना शनिवार सुबह करीब 10 बजे मणिपुर के चुराचांदपुर जिले में म्यांमार सीमा के पास हुई। सूत्रों ने कहा कि असम राइफल्स के एक काफिले पर आतंकवादियों के एक अज्ञात समूह ने घात लगाकर हमला किया।